एडीएम जनरल अवनीत पुनिया बैठक को संबोधित करते हुए, साथ में है एसडीओ तमघ्न कर व अन्य  
कोलकाता सिटी

गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर अहम बैठक

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को दी जाएगी सर्वोच्च प्राथमिकता आउट्राम घाट पर हॉकरों को डाला न लगाने का प्रस्ताव!

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गंगासागर मेला 2026 की तैयारियों को लेकर अलीपुर एसडीओ कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। एडीएम (जनरल) एवं गंगासागर मेला अधिकारी अवनीत पुनिया तथा एसडीओ तमघ्न कर की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गंगासागर तीर्थयात्री संयुक्त समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न सेवा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक का मुख्य फोकस आउट्राम घाट पॉइंट पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा रहा। निःशुल्क सेवा शिविर चलाने वाले प्रतिनिधियों ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि हॉकरों के वेश में अक्सर चोरी की घटनाएँ होती हैं, जिससे दूर-दराज से आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी होती है और पश्चिम बंगाल की छवि धूमिल होती है। इसीलिए सेवा शिविरों के आसपास किसी भी हॉकर को डाला लगाने की अनुमति न देने का प्रस्ताव रखा गया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आउट्राम घाट पर 15 दिसंबर तक सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं पूर्ण सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सभी सेवा शिविरों को उचित स्थान आवंटित किया जाएगा। विशेष मुहूर्त, यात्रियों की सुगम आवाजाही, चिकित्सा सुविधाएँ एवं आवश्यक सेवाओं के प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हुई। बंगवासी कैंप में जलभराव की पुरानी समस्या, पार्किंग की कमी, फुटबॉल ग्राउंड को घेरकर लाइटिंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं पेयजल पाउच की वैकल्पिक आपूर्ति जैसे मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

राष्टीय बिहारी समाज की अध्यक्ष ने यह कहा
राष्ट्रीय बिहारी समाज की अध्यक्ष व बिहार सेवा शिविर से जुड़ी ममता सिंह ने कहा, “तीर्थयात्रियों की सेवा हमारा परम कर्तव्य है। आज की बैठक में हर पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी सामाजिक संगठन एवं सेवा शिविर मेला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देंगे।”

संकल्प एवं सहयोग की प्रतिबद्धता

बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के व्यावहारिक सुझाव दिए और मेला को सुरक्षित, स्वच्छ एवं यादगार बनाने का संकल्प लिया। मेला प्रशासन की यह सक्रिय पहल ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम है।

SCROLL FOR NEXT