कोलकाता : पश्चिम बंगाल साइबर क्राइम विंग से प्राप्त सूचना के आधार पर विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने न्यू टाउन के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से चार साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम देवजीत बसाक (26), अंकित गुप्ता (27), कुशल रॉय (28) और शम्भु बी. के. (32) हैं। देवजीत और अंकित जोड़ाबागान इलाके के निवासी हैं जबकि कुशल बारासात के नोआपाड़ा इलाके का निवासी है। वहीं शम्भु नेपाल के गुल्मी जिले का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शम्भु को गिरोह ने बतौर कर्मचारी नियुक्त किया था। अभियुक्त महाकाल 365 नाम के एक अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट के जरिये देशभर में ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे। प्राप्त सूचना के आधार पर विधाननगर साइबर क्राइम थाना के एसआई कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यू टाउन थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में देर रात छापेमारी की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 15 स्मार्टफोन, 33 सिम कार्ड, 3 राउटर, 2 लैपटॉप, कोलंबो के कैसीनो मरीना के 2 वीआईपी कार्ड, 5 बैंक चेक बुक, 16 बैंक पासबुक, 46 एटीएम कार्ड, 1 भारतीय पासपोर्ट, 1 नेपाली पासपोर्ट, 3 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 वोटर आईडी कार्ड और कुछ नकद रुपये बरामद किये हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अभियुक्त फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से देशभर में लोगों को जाल में फंसाते थे और अवैध ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर मोटी रकम की धोखाधड़ी करते थे। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट से जुड़ा है या नहीं।