कोलकाता : मानिकतल्ला के मुरारीपुकुर इलाके में रविवार रात एक मूर्तिकार पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 11:30 बजे की है जब मूर्तिकार परितोष चक्रवर्ती अपने काम के बाद घर लौट रहे थे। हमले की वजह काली पूजा के लिए मांगा गया चंदा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, परितोष मूर्ति की सजावट का काम पूरा कर एक फास्ट फूड की दुकान से खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें रोक लिया और चंदे की मांग की। परितोष के अनुसार, युवकों ने कहा कि उन्होंने पिछले साल चंदा नहीं दिया था। इस पर परितोष ने जवाब दिया कि वे इस साल दो साल का चंदा एक साथ दे देंगे। लेकिन बात बिगड़ गई और युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
परितोष ने बताया कि हमलावरों ने उनके चेहरे और सिर पर कई बार वार किया और उन्हें करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए उनके घर के पास गली तक ले गए। इस दौरान किसी धारदार हथियार से उनके सिर पर वार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनकी एक आंख सूज गई है और सिर में पांच टांके लगे हैं।
घटना के बाद परितोष के बेटे ने मानिकतला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परितोष ने बताया कि हमलावर स्थानीय युवक थे, जिनके चेहरे वे पहचान सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत जान-पहचान नहीं थी।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। त्योहारों के मौसम में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस का कहना है कि इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।