नीरज लावन्य अपनी पत्नी के साथ 
कोलकाता सिटी

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मैंने अपना दोस्त खो दिया : ऋषभ कोठारी

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता : अहमदाबाद में प्लेन दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हादसे में सीकेसी फ्रेग्रेंसेस के सीईओ और हिन्दुस्तान क्लब के प्रेसिडेंट ऋषभ कोठारी ने अपने दोस्त नीरज लावन्य को खो दिया। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघनीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 लोग सवार थे। ऋषभ कोठारी ने बताया कि नीरज लावन्य और उनकी पत्नी अपर्णा इस उड़ान से लंदन जा रहे थे, जहां उनकी बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है।

हार्टफुलनेस संस्था के हैदराबाद में आयोजित एक हालिया कार्यक्रम में उनकी नीरज से आखिरी मुलाकात हुई थी। कोठारी ने कहा, "इस दुखद खबर के बाद मैं एक घंटे तक स्तब्ध रहा। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। यह हमारे लिए बेहद शॉकिंग है। नीरज बेहद हंसमुख और जिंदादिल इंसान थे।" उन्होंने नीरज के साथ अपने गहरे रिश्ते को याद किया। उन्होंने कहा कि नीरज की सकारात्मक ऊर्जा और हार्टफुलनेस मेडिटेशन के प्रति समर्पण प्रेरणादायक था। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हार्टफुलनेस समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे। जांच के लिए विमानन दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने काम शुरू कर दिया है।

SCROLL FOR NEXT