कोलकाता : मोचीपाड़ा थानांतर्गत शशि भूषण दे स्ट्रीट में चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम अशोक कुमार दास (48) है। पुलिस मामले की जांच के लिए उसकी पत्नी श्राबनी दास से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि घरेलू कलह के चलते यह हत्या हुई हो सकती है। पुलिस ने घटना को लेकर सुओ मोटो हत्या का मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
अशोक पत्नी और बच्चे के साथ शशिभूषण डे स्ट्रीट स्थित एक मकान की दूसरी मंज़िल पर किराये पर रहता था। वह कभी इलेक्ट्रीशियन तो कभी धर्मतल्ला की एक दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करता था। मंगलवार की देर रात पड़ोसियों ने उसके घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनीं। जब उन्होंने झाँका, तो अशोक को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखा। सूचना पाकर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, अशोक की हत्या रात 9 बजे से 11:55 बजे के बीच किसी धारदार हथियार से की गई। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में शरीर पर कई गहरे घाव मिलने की पुष्टि हुई है। प्राथमिक तौर पर पता चला कि चाकू के वार के कारण उसके हार्ट के पॉल्मोनरी वॉल्व में छेद हो गया और ब्लड क्लॉट होने से उसकी मौत हो गयी।
सीसीटवी फुटेज में बाहर से किसी के आने-जाने के सबूत नहीं
घर की दूसरी मंज़िल की बालकनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच में पुलिस को किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश का कोई संकेत नहीं मिला। फुटेज में दिखा कि अशोक रात 9 बजे तक घर लौट आया था और इसके बाद उसे बाहर जाते नहीं देखा गया। लगभग 11:55 बजे पड़ोसियों ने उसे रक्तरंजित अवस्था में पाया।
कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दंपति में अक्सर झगड़ा होता था, जिससे पुलिस पत्नी पर शक कर रही है। दंपति का बच्चा वारदात के बारे में कुछ भी नहीं बता सका। मृतक के परिवार की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, पर पुलिस ने स्वयं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी श्राबनी से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की वजह और पूरी घटना के बारे में पता लगाया जा सके।