फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर पहुंच गया थाना

ठाकुरपुकुर के आनंदनगर इलाके की घटना

कोलकाता : महानगर में शनिवार रात एक विवाहित जोड़े के बीच लंबे समय से चले आ रहे संदेह ने खौफनाक रूप ले लिया। घटना शनिवार की रात ठाकुरपुकुर थानांतर्गत आनंदनगर इलाके में घटी है। आरोप है कि पति मिलन बाला ने कथित तौर पर अपनी पत्नी काजल बाला के सिर और चेहरे पर पत्थर से कई प्रहार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद मिलन खून से सने कपड़ों में ठाकुरपुकुर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल काजल बाला को गंभीर अवस्था में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मिलन और काजल का वैवाहिक जीवन कई वर्षों से तनावपूर्ण था। मिलन को पत्नी पर संदेह था, जिसके चलते दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे। पड़ोसी भी इस कलह से वाकिफ थे। शनिवार रात घरेलू बहस ने हिंसक मोड़ ले लिया। गुस्से में मिलन ने पत्थर उठाया और काजल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

पुलिस के मुताबिक, मिलन ने पत्नी को लहूलुहान हालत में घर में छोड़ा और सीधे थाने पहुंचकर कहा, ‘मैंने सब कुछ खत्म कर दिया है।’ हालांकि काजल की मौत नहीं हुई, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला। पहले विद्यासागर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती हैं और सिर-चेहरे पर कई टांके लगे हैं।

परिजनों का आरोप है कि मिलन ने संदेह के आधार पर हत्या की कोशिश की। ठाकुरपुकुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी पत्नी का एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। कई बार मना करने के बाद भी उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही थी।

SCROLL FOR NEXT