विधायक असित मजुमदार प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, साथ में हैं कई अन्य अधिकारी  
कोलकाता सिटी

नववर्ष पर चुंचुड़ा वासियों को तोहफा अब शहर में पार्किंग पर शुल्क नहीं

हुगली : चुंचुड़ा पालिका क्षेत्र के निवासियों के लिए नया साल कई राहत भरी सौगातें लेकर आ रहा है। नववर्ष से नगरपालिका क्षेत्र में वाहन पार्किंग शुल्क पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी स्थानीय विधायक असित मजुमदार और चुंचुड़ा नगरपालिका के नवनियुक्त चेयरमैन सौमित्र घोष ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया गया है, ताकि आम लोगों को रोजमर्रा के खर्चों से कुछ राहत मिल सके। नेताओं ने कहा कि लंबे समय से नागरिकों की ओर से पार्किंग शुल्क को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसे ध्यान में रखते हुए नगरपालिका ने यह जनहितकारी कदम उठाया है। नववर्ष से किसी भी प्रकार के वाहन—चाहे वह दोपहिया हो या चारपहिया—के लिए पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे व्यापारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सीधा लाभ होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सड़क निर्माण और मरम्मत से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। विधायक असित मजुमदार ने बताया कि उन्होंने केएमडीए (कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के पास कुल 210 सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। इनमें से 188 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है। एक से तीस वार्ड तक सड़क निर्माण का कार्य नए साल में तेजी से शुरू किया जाएगा और इसे मार्च महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यह भी निर्णय लिया गया है कि हर महीने एक रविवार को चेयरमैन और विधायक स्वयं नगरपालिका कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान लोग अपनी समस्याएं सीधे उनके सामने रख सकेंगे और समाधान का प्रयास किया जाएगा। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पार्षदों का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा। चेयरमैन सौमित्र घोष ने कहा कि स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कुल मिलाकर, हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका क्षेत्र के लिए नया साल विकास और राहत का संदेश लेकर आ रहा है।

SCROLL FOR NEXT