हुगली : हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न इलाकों में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने झंडारोहण, श्रद्धांजलि सभा और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिन को यादगार बनाया। इसी क्रम में बांसबेड़िया पालिका के वार्ड नंबर 4 स्थित पूर्व विधायक रबिन मुखर्जी भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन तापस मुखर्जी द्वारा तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराकर की गई। इसके बाद पार्टी के शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ और बुजुर्ग नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पार्टी के झंडों और नारों से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन तापस मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक आंदोलन से निकली पार्टी है, जिसने हमेशा आम लोगों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें जनता की सेवा करने का अवसर दिया है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की और कहा कि इन योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, बांसबेड़िया नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी तथा पूर्व चेयरमैन आदित्य नियोगी ने भी पार्टी का झंडा फहराया। सभी नेताओं ने एक स्वर में पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ी रही है। स्थापना दिवस के इस आयोजन ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम का समापन पार्टी एकता और जनसेवा के संकल्प के साथ किया गया।