सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : दिवाली का त्योहार यानी रोशनी और पटाखों का दिन है। इस बीच अवैध पटाखों के खिलाफ हुगली ग्रामीण पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि आनंद मनाइए, लेकिन नियमों का उल्लंघन मत कीजिए। केवल ग्रीन पटाखों का प्रयोग करें। मगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपांकर सरकार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस ने अवैध पटाखे जब्त कर संजीत कर्मकार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसी तरह, पांडुआ थाना क्षेत्र में डीएसपी प्रियव्रत बक्शी और धनियाखाली थाना प्रभारी गौरांग दे ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर लगभग 250 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए। चंडीतल्ला के बेगमपुर, खरसाराई और मनसातल्ला इलाकों में एसडीपीओ तमाल सरकार, डीएसपी रजत घोष और थाना प्रभारी अनिल राज के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए। इस अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें। हाल ही में हरिपाल क्षेत्र के मालापाड़ा में भी पुलिस ने 515 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह छापेमारी काली पूजा से पहले की गई, जब एक लड़कियों के स्कूल के पास एक घर में प्रतिबंधित पटाखों का बड़ा स्टॉक बरामद हुआ। ग्रामीण पुलिस के सीआई प्रशांत चट्टोपाध्याय ने बताया कि यह विशेष अभियान जिले में अवैध पटाखा निर्माण और व्यापार के खिलाफ चलाया जा रहा है। लोगों ने शोर मचाने वाले पटाखों के इस्तेमाल की शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसके बाद ऐसी छापेमारियां बढ़ाई गईं। पुलिस का उद्देश्य जनसुरक्षा सुनिश्चित करना है।
काली पूजा आयोजन को लेकर दादपुर में सुरक्षा बैठक
दूसरी ओर, दादपुर थाना की ओर से काली पूजा के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी प्रियव्रत बक्शी, सीआई धनियाखाली राम गोपाल पाल, दादपुर थाना प्रभारी मुंशी हमीदुर रहमान, बिजली व दमकल विभाग के अधिकारी तथा 122 पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डीएसपी ने आयोजकों से अपील की कि वे सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डीजे सिस्टम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी को भी असुविधा न हो। इस बैठक में काली पूजा के लिए पूजा पंडालों की सजावट, बिजली व्यवस्था, दमकल सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई।हुगली जिले में काली पूजा का उत्साह चरम पर है। हजारों लोग इस पर्व में भाग लेंगे, लेकिन पुलिस का फोकस सुरक्षा पर है। पिछले वर्षों में पटाखों से हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए इस बार अभियान और सख्त किया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस की सराहना की है, लेकिन कुछ ने अवैध पटाखों की आपूर्ति श्रृंखला पर सख्ती की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि छापेमारियां जारी रहेंगी और कोई ढील नहीं बरती जाएगी।