सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हिंदुस्थान क्लब ने हाल ही में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोहड़ी स्पेशल पंजाब दी महक – ए टेस्ट ऑफ रियल पंजाब टू योर प्लेट” का आयोजन किया, जिसके माध्यम से पंजाब की समृद्ध परंपरा और खानपान संस्कृति को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। यह पहल भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर के सम्मान और सामुदायिक एकता को सशक्त करने के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कार्यक्रम में हिंदुस्थान क्लब के अध्यक्ष संजय गोयनका, मानद सचिव कमल घेलानी तथा यूथ चेयरपर्सन लावण्या गोयनका की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने आयोजन के महत्व को और अधिक प्रासंगिक बना दिया।
सभा को संबोधित करते हुए संजय गोयनका ने कहा, “हिंदुस्थान क्लब देश की क्षेत्रीय परंपराओं के संरक्षण और उत्सव के लिए सशक्त मंच प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।”
कमल घेलानी ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं और लोगों को संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने का अवसर देते हैं।”
लावण्या गोयनका ने कहा, “युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।”
कार्यक्रम में प्रामाणिक पंजाबी व्यंजनों का विशेष प्रदर्शन किया गया, साथ ही ग्रामीण पंजाब से प्रेरित साज-सज्जा ने उत्सव का जीवंत वातावरण निर्मित किया। लोहड़ी के मूल संदेश—कृतज्ञता, आपसी सौहार्द और सामूहिक आनंद—को पूरे आयोजन में प्रभावशाली ढंग से उभारा गया।
इस पहल के माध्यम से हिंदुस्थान क्लब ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह परंपरा और आधुनिकता के संतुलन के साथ कोलकाता की प्रमुख सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं में अपनी विशिष्ट भूमिका निभा रहा है।