सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट में मंगलवार को संदेशखाली मामले में बर्खास्त तृणमूल नेता शेख शाहजहां की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस शुभ्रा घोष की बेंच में सीबीआई ने जांच की प्रगति पर रिपोर्ट पेश की और अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने के लिए और समय मांगा। अदालत ने सीबीआई की इस मांग को स्वीकार कर लिया। सीबीआई ने बताया कि उनके पास नए सबूत हैं और 1-2 और महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, उनके पास महिला आयोग की रिपोर्ट भी है, जिसे जमा करने के लिए कुछ और समय चाहिए। इस आधार पर अदालत ने सीबीआई को समय दिया।
हालांकि, शाहजहां के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल 14 महीने से जेल में हैं और सीबीआई अब तक पूरी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई। इस पर जस्टिस ने कहा, “सीबीआई को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए समय देना होगा।” उन्होंने पूछा कि सीबीआई कितनी जल्दी यह रिपोर्ट जमा कर सकती है। जवाब में सीबीआई के वकील ने कहा, “इस मामले में काफी प्रगति हुई है और हम जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जमा करेंगे।” मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी। बता दें, पिछले साल संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में शाहजहां का नाम सामने आया था। 54 दिन फरार रहने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। बाद में सीबीआई और ईडी ने भी उन्हें हिरासत में लिया। राशन घोटाला मामले में शाहजहां इस समय जेल में है।