कोलकाता सिटी

आचार्य श्री तुलसी दीक्षा शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में आचार्य श्री तुलसी दीक्षा शताब्दी समारोह का आयोजन साउथ कलकत्ता श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का विषय-''आचार्य श्री तुलसी दीक्षा शताब्दी और मुमुक्षा का महत्त्व " था।

इस अवसर पर उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने कहा - भारतीय संस्कृति के देदीप्यमान नक्षत्र आचार्य श्री तुलसी थे। वे मानवता के मसीहा, शांति के पैगम्बर, साधना के सजग प्रहरी, पुरुषार्थ के पुरोधा थे। उन्होंने मानव जाति के उत्थान के लिए नये - नये आयाम दिए I उन्होंने अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान आदि रचनात्मक प्रवृत्तियों के द्वारा जिनशासन व तेरापंथ धर्म संघ को ऊंचाई दी। वे विद्या, विनय, विवेक से संपन्न थे I शम सम श्रम की त्रिवेणी में स्नात थे। वे जीवन दाता, भाग्य विधाता, युगद्रस्टा, युगस्रष्टा, भविष्यदर्शी, सूझबूझ के धनी थे।

उन्होंने नारी जागरण के लिए अनेक कार्यक्रम किए I उन्होंने आगम संपादन जैसा दुरूह कार्य करके जिन शासन की विशेष सेवा की I वे विलक्षण, प्रतिभा संपन्न, आत्मार्थी विमल विचारी संत थे I मुनि ने आगे कहा- प्रत्येक व्यक्ति को भीतर मुमुक्षाभाव रखना चाहिए। उसका एक कदम है - दीक्षा। दीक्षा वीतरागता का कदम है। गुरुदेव तुलसी को कालूगणी का दीप्तिमान चेहरा देखकर व वैराग्य भरी वाणी सुनकर वैराग्य का भाव जागृत हुआ । वि.सं. 1982 पौष बदी पंचमी के दिन कालूगणी के करकमलों से लाडनूं में दीक्षा संपन्न हुई I

उन्होंने गुरु दृस्टि की आराधना करते हुए चहुंमुखी विकास किया। मुनि परमानंद ने कहा- आचार्य तुलसी पुरुषार्थ के प्रतीक पुरुष थे। इस अवसर पर मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया।

इस अवसर पर तेरापंथी महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश गोयल, कलकत्ता सभा के उपाध्यक्ष राकेश संचेती, साउथ कलकत्ता श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बिनोद कुमार चोरड़िया, मुख्य न्यासी तुलसी कुमार दुगड़, अणुव्रत समिति कोलकाता के अध्यक्ष नवीन दुगड़, तेरापंथ महिला मंडल साउथ की अध्यक्षा बिंदु डागा, तेरापंथ युवक परिषद् साउथ कलकता के अध्यक्ष अंकित दुगड़, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ कोलकाता के अध्यक्ष नरेन्द्र सिरोहिया ने आचार्य तुलसी दीक्षा शताब्दी के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम का शुभारंभ बृहतर कोलकाता की तेरापंथ महिला मंडलों की सदस्याओं द्वारा मंगलाचरण से किया गया।

आभार ज्ञापन साउथ सभा के मंत्री श्री कमल कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता दर्ज की

SCROLL FOR NEXT