कपिल मुनि मंदिर की तस्वीर 
कोलकाता सिटी

गंगासागर मेले में टोटो-ऑटो की आवाजाही बंद

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने ऑटो और टोटो की आवाजाही को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है। दुर्घटनाओं से बचाव और यातायात जाम पर काबू पाने के उद्देश्य से कचुबेरिया से गंगासागर तक लगभग 30 किलोमीटर लंबे राज्य राजमार्ग पर गुरुवार से 17 जनवरी तक इंजन वैन, टोटो, ऑटो सहित सभी छोटे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन का कहना है कि मेले के दौरान बढ़ती भीड़ को संभालने और सड़कों पर निर्बाध आवागमन बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। इस प्रतिबंध की जानकारी पहले ही माइक के जरिए आम लोगों तक पहुंचा दी गई है। साथ ही, निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सड़क सुरक्षा बनाए रखने के लिए राज्य राजमार्ग के दोनों ओर किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री या इमारती सामान रखने पर भी रोक लगाई गई है। इसके अलावा, 30 किलोमीटर लंबे मार्ग में चिह्नित दुर्घटना-प्रवण इलाकों में सड़क के दोनों किनारों पर बांस की बैरिकेडिंग की गई है। इस बीच बिहार, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी तीर्थयात्री गंगासागर के लिए रवाना होने लगे हैं। इसके चलते सड़क मार्ग से बसों की आवाजाही में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जिला प्रशासन के अनुसार, भीड़ नियंत्रण के लिए मेले के दौरान चलने वाली सभी बसों में ‘स्पीड लिमिटर’ लगाए जाएंगे, ताकि निर्धारित गति सीमा का पालन सुनिश्चित हो सके। प्रत्येक बस में एक-एक ‘सागर मित्र’ तैनात रहेगा, जिनकी जिम्मेदारी तीर्थयात्रियों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर आपात सहायता उपलब्ध करानी होगी। जलमार्ग पर भी निगरानी कड़ी की जा रही है। मुरीगंगा नदी में चलने वाले सभी पोतों में इसरो की तकनीक के अनुरूप जीपीएस प्रणाली लगाई जा रही है, ताकि घने कोहरे या प्रतिकूल मौसम में कोई भी पोत निर्धारित मार्ग से भटक न जाए।

जिला अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या काफी बढ़ सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए सड़क और जल—दोनों मार्गों पर अतिरिक्त निगरानी का फैसला लिया गया है। 17 जनवरी तक छोटे वाहनों पर प्रतिबंध पूरी तरह सुरक्षा के हित में है।

SCROLL FOR NEXT