कोलकाता सिटी

मेट्रो से मिट्टी तक – बावलिया ऑन टूर

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राजस्थानी लोक संस्कृति और परंपराओं को देशभर में जीवंत रूप से प्रस्तुत करने वाला प्रसिद्ध सांस्कृतिक समूह बावलिया एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय दौरे पर निकल पड़ा है। “मेट्रो से मिट्टी तक – बावलिया ऑन टूर” के तहत यह सांस्कृतिक यात्रा 27 फरवरी से 1 मार्च तक दिल्ली और राजस्थान के प्रमुख शहरों में आयोजित की जा रही है।

इस विशेष दौरे की शुरुआत 27 फरवरी को दिल्ली से होगी, जहाँ बावलिया अपनी रंगारंग लोक प्रस्तुतियों के माध्यम से शहरी दर्शकों को राजस्थान की मिट्टी से जोड़ने का प्रयास करेगा। इसके बाद 28 फरवरी को बीकानेर और 1 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बावलिया बीते 28 वर्षों से लोक संगीत, लोक नृत्य और पारंपरिक कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति को संजोते और आगे बढ़ाते आ रहा है। इस टूर का उद्देश्य आधुनिक शहरी जीवन (मेट्रो) और ग्रामीण परंपराओं (मिट्टी) के बीच सांस्कृतिक सेतु का निर्माण करना है।

बावलिया के कलाकारों ने बताया कि यह दौरा उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का विषय है, क्योंकि वे अपनी जड़ों से जुड़ी कला को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर रहे हैं।

“मेट्रो से मिट्टी तक – बावलिया ऑन टूर” न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय लोक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सशक्त प्रयास भी है।

SCROLL FOR NEXT