कोलकाता सिटी

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

हेस्टिंग्स थाना इलाके की घटना

कोलकाता : महानगर में सेना की नौकरी दिलाने का वादा कर 6 लाख रुपये हड़प लिए गये थे। बाद में, और चार लाख रुपये लेने की कोशिश करते समय गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ लिया। हेस्टिंग्स पुलिस स्टेशन ने शनिवार को शहजादा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति को रविवार को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्त को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि महानगर में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। गिरफ्तार व्यक्ति गिरोह का सदस्य है। उसे हेस्टिंग्स क्षेत्र में धोखाधड़ी के लिए रुपये लेते हुए पकड़ा गया। घटना करीब एक महीने पहले की है, जब इस गिरोह के मुखिया ने ऑनलाइन विज्ञापन देकर सेना में जवान की नौकरी दिलाने का वादा किया था। उत्तर प्रदेश निवासी शिकायतकर्ता उस जाल में फंस गया। पीड़ित ने जालसाज से ऑनलाइन माध्यम से संपर्क किया था। कोलकाता पहुंचने के बाद आमने-सामने संपर्क किया गया। आरोप है कि पीड़ित युवक ने जालसाजों को 6.13 लाख रुपये पहले ही चुका दिया था। शिकायतकर्ता ने अपने भाई की नौकरी के लिए रुपये दिये थे। आरोप है कि जालसाजों ने उसे फर्जी प्रवेश पत्र दिया था । नौकरी के लिए उसका बैरकपुर के कैंटोनमेंट अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया। इसके बाद जालसाजों ने चार लाख रुपये और मांगे। चार लाख रुपये दिये जाने थे। इस गिरोह का साथी मोहम्मद शहजादा वह पैसा वसूलने गया था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए वहां थी। वह जैसे ही गया, उसे पकड़ लिया गया। रविवार को बैंकशाल अदालत ने पुलिस को मोहम्मद शहजादा को 13 मई तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया। फिलहाल पुलिस शहजादा से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

SCROLL FOR NEXT