सांकेतिक चित्र  
कोलकाता सिटी

ऑनलाइन फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से ठगी, 3 गिरफ्तार

24 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

कोलकाता : ऑनलाइन फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाकर अधिक रिटर्न का लालच देकर लोगों से ठगी करने के आरोप में शेक्सपियर सरणी थाने की पुलिस ने तीन अबियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के नाम मो फैजान, मो काशिफ कमाल और मो. इकबाल हैं। पुलिस ने तीनों को गरियाहाट रोड इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह एक नकली ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट बनाकर लोगों को अधिक मुनाफे का झांसा देता था। इसी बहाने पीड़ितों से मोटी रकम ऐंठी जाती थी। इस मामले में पहले ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अभियुक्तों ने करीब 24 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। बुधवार को तीनों अभियुक्तों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

SCROLL FOR NEXT