कोलकाता सिटी

पार्क स्ट्रीट में बैंक को 1.40 करोड़ का चूना लगाने वाला पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार

पत्नी और दोस्त पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

कोलकाता : पार्क स्ट्रीट थाना इलाके में एक प्राइवेट बैंक को फर्जी दस्तावेज के जरिए 1.40 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने पूर्व बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मंजीत कुमार सिंह है। शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले प्राइवेट बैंक के प्रबंधन ने अभियुक्त के खिलाफ फर्जी वाउचर और अन्य दस्तालवेज दाखिल कर 1.40 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया था। जांच में पुलिस को पता चला कि अभियुक्त ने फर्जी वाउचर बनाकर बैंक के 1.40 करोड़ रुपये अपने परिचित लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त की पत्नी मेघा खडांगो और उसके दोस्त भवानी शंकर सत्यनारायण को ओडिशा से गिरफ्तार किया। उन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।


SCROLL FOR NEXT