कोलकाता : फर्जी दस्तावेज जमा कर एक निजी बैंक से लगभग 77 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस की डीडी की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम आशिकुल शेख, सोमनाथ घोष, अभिजीत पाल, सैफुल शेख और शंकर गुप्ता हैं। घटना को लेकर पिछले साल जुलाई महीन में बैंक के अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी। आरोप है कि पांचों अभियुक्तों ने मिलकर पांच गाड़ियाँ खरीदने के नाम पर शेक्सपियर सरणी स्थित एक निजी बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर 76 लाख 65 हजार रुपये का कार लोन लिया था। हालांकि, ऑडिटिंग के दौरान पाया गया कि अभियुक्तों द्वारा जमा किए गए बैंक स्टेटमेंट और आईटी रिटर्न्स फर्जी हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सबसे पहले मुख्य साजिशकर्ता आशिकुल शेख को सोमवार की रात तारातला रोड से गिरफ्तार किया था। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर गाड़ी विक्रेता सोमनाथ घोष को गिरफ्तार किया और फिर अन्य तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को सभी अभियुक्तों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह ने पहले भी ऐसी कोई ठगी की घटना को अंजाम दिया है या नहीं।