कोलकाता : बेहला थानांतर्गत जेम्स लांग सरणी स्थित एक मकान में आग लग गयी। आग मकान के चौथे तल्ले पर स्थित कमरे में लगी थी। मौके पर पहुंचे दमकल के तीन इंजनों ने आग पर काबू पाया।हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग में फ्लैट पूरी तरह जलकर राख हो गया। आगके कारण इलाके में काला धुआं भर गया। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर अचानक फ्लैट में आग लगी देख वहां रहनेवाले लोग बाहर निकल आये। मकान में काला धुआं भरते देख वहां रहनेवाले लोग आतंकित हो गये । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फ्लैट में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। फ्लैक की मालकिन ने बताया कि घटना के समय वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दूसरे फ्लैट में भोजन कर रही थी। ऐसे में आग लगने की जानकारी उके बेटे ने दी। इसके बाद सभी लोग नीचे उतर आये। दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों का मानना है कि फ्लैट के एसी में हुई शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।