कोलकाता सिटी

बाघाजतिन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर स्टॉल में लगी आग, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोमवार सुबह एक स्टॉल में आग लगने से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

कोलकाताः दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोमवार सुबह एक स्टॉल में आग लगने से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई और आग तेजी से फैल गई, जिससे क्षेत्र में घना धुआं भर गया।

उन्होंने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना के बाद पूर्वी रेलवे के सियालदह दक्षिण खंड पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही करीब 30 मिनट तक बाधित रही। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है।

SCROLL FOR NEXT