आग बुझाते हुए दमकल कर्मी 
कोलकाता सिटी

कलकत्ता हाईकोर्ट के निकट टेंपल चेंबर में लगी आग

दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया

कोलकाता : हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत कलकत्ता हाई कोर्ट के निकट टेंपल चेंबर में आग लग गई। आग के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। इस दौरान वकील घबराकर टेंपल चेंबर से बाहर सड़कों पर आ गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर अचानक टेंपल चेंबर नामक बिल्डिंग में मीटर बॉक्स से काला धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही क्षणों में उक्त बिल्डिंग और आसपास का इलाका काले धुएं से ढक गया। बिल्डिंग के अंदर मौजूद सभी लोग बाहर निकल आये। खबर मिलते ही दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। युद्धस्तर पर आग पर काबू पाने का काम किया गया। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस टेंपल चेंबर में विकास रंजन भट्टाचार्य सहित कई प्रसिद्ध वकीलों के चेंबर हैं। इसलिए यहां महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग से कोई नुकसान हुआ है या नहीं। मामले की जांच की जा रही है।


SCROLL FOR NEXT