कोलकाता : रविवार की देर रात वॉटगंज थानांतर्गत ऑर्फेनगंज मार्केट में भयावह आग लग गयी। आग में मार्केट के अंदर करीब 700 दुकानें जलकर राख हो गयीं। इस बीच सोमवार की दोपहर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मार्केट के प्रभावित व्यवसायी और दुकानदारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों की पूरी दुकानें जल गई हैं, उन्हें अपनी दुकानें फिर से बनाने और अपने कारोबार के लिए कच्चा माल खरीदने के लिए 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिन लोगों की आधी दुकानें जल गई हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार मार्केट को फिर से बनाएगी। इससे पहले कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और दमकल मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया। इस बीच सोमवार की दोपहर तक दमकल के 22 इंजनों ने मार्केट में लगी आग को बुझाया। सोमवार की सुबह दमकल मंत्री को घटनास्थल पर देख कर स्थानीय दुकानदारों पर दमकल के देरी से आने का आरोप लगाया। हालांकि दमकल मंत्री ने उक्त आरोप को निराधार बताया है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मार्केट में 1200 दुकानें हैं इनमें से 60 से 70 प्रतिशत दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय व्यवसायियों द्वारा लगाये गये साजिश के आरोप की जांच की जाएगी।