कोलकाता सिटी

Festival Special Train: बंगाल में दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी 30 व‌िशेष ट्रेनें

कोलकाता : इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए, दक्षिण पूर्व रेलवे विभिन्न दिशाओं के लिए 30 से अधिक विशेष ट्रेनें चल रही है। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान देशभर में लाखों यात्री यात्रा करते हैं. ये विशेष ट्रेनें सुनिश्चित करेंगी कि यात्री निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचें। हर साल देशभर से बड़ी संख्या में लोग दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के लिए पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं। ऐसे में उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इनमें सांतरागाछी एलटीटी मुम्बई स्पेशल, शालीमार-पुरी स्पेशल, शालीमार-एमजीआर चेन्नई स्पेशल, सांतरागाछी -दीघा, दीघा -मालदह टाउन, शालीमार -कोचुवेली स्पेशल, सांतरागाछी -एमजीआर चेन्नई स्पेशल, सांतरागाछी -टबबरम स्पेशल, सांतरागछी -सनतनगर, सांतरागाछी- सिंकदराबाद, शालीमार -सिंकदाराबाद, शालीमार -भांजुपर शामिल है जो कि 7 नवम्बर से लेकर 28 दिसम्बर तक चलेगी।

SCROLL FOR NEXT