कोलकाता सिटी

कोलकाता समेत 7 एयरपोर्ट पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ लॉन्च

कोलकाता एयरपोर्ट पर अब 4 गुना तेज होगी इमिग्रेशन प्रक्रिया
फ्रीक्वेंट फ्लायर और बिजनेस ट्रैवलर के लिए सबसे उपयोगी
सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता समेत भारत के 7 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर 'फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम' (एफटीआई-टीटीपी) को गुरुवार को लॉन्च किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद से इस सेवा का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह सुविधा कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शुरू की गई है। इससे पहले जून 2023 में यह सेवा दिल्ली के टर्मिनल-3 पर शुरू की गई थी। यह प्रोग्राम भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारकों के लिए उपलब्ध है। इसका उद्देश्य इमिग्रेशन प्रक्रिया को तेज, सुरक्षित और परेशानी मुक्त बनाना है। इस नई प्रणाली के तहत यात्रियों को इमिग्रेशन चेकपॉइंट पर अलग फास्ट ट्रैक लेन की सुविधा दी जाएगी, जिससे प्रतीक्षा समय चार गुना तक कम हो जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
यात्रियों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए https://ftittp.mha.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया में बायोमेट्रिक डेटा जमा करना और पृष्ठभूमि जांच शामिल है। आवेदन स्वीकृत होने के बाद यात्री को बायोमेट्रिक एनरोलमेंट अपॉइंटमेंट की सूचना दी जाएगी। इसके लिए कोलकाता एयरपोर्ट या निकटतम एफआरआरओ (फॉरेन रेजिस्ट्रेशन रीजनल ऑफिस) में जाकर बायोमेट्रिक एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंजीकरण की वैधता पांच साल तक होगी या तब तक, जब तक पासपोर्ट वैध है, जो भी पहले समाप्त हो। इस प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे काम करता है ई-गेट सिस्टम
कोलकाता एयरपोर्ट पर इस प्रोग्राम के तहत 8 ई-गेट लगाए गए हैं, जिनमें से 4 गेट आगमन (आइवल) और 4 प्रस्थान (डिपार्चर) के लिए हैं। ई-गेट सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड है और इसमें मानवीय हस्तक्षेप न के बराबर होगा। यात्रियों को सबसे पहले ई-गेट पर अपने बोर्डिंग पास और पासपोर्ट को स्कैन करना होगा। इसके बाद फिंगरप्रिंट रीडर पर किसी एक अंगुली को रखना होगा और कैमरे में फोटो लेना होगा। सत्यापन के बाद, ई-गेट का पहला दरवाजा खुलेगा और अगली प्रक्रिया पूरी करने पर दूसरा दरवाजा खुलेगा, जिससे इमिग्रेशन मंजूरी मिल जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया केवल 30 सेकंड में पूरी हो जाएगी, जो वर्तमान समय का 1/4 है।
आवश्यक दस्तावेज
1. पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने की वैधता)।
2. पासपोर्ट साइज फोटो (जो 6 महीने से पुरानी न हो)।
3. वर्तमान पते का प्रमाण।
यात्रियों के लिए फायदे
कोलकाता एयरपोर्ट पर हर दिन लगभग 5500 अंतरराष्ट्रीय यात्री 40 से अधिक उड़ानों के माध्यम से यात्रा करते हैं। जब एक साथ कई फ्लाइट्स उतरती हैं, तो इमिग्रेशन पर भीड़ और लंबा इंतजार आम समस्या होती है। यह नई सेवा इस परेशानी को खत्म कर यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और तेज बनाएगी। फ्रीक्वेंट फ्लायर और बिजनेस ट्रैवलर के लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी। इस सेवा से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इमिग्रेशन प्रक्रिया भी ज्यादा सुरक्षित और सटीक होगी।

:- नेहा सिंह

SCROLL FOR NEXT