कोलकाता : कोलकाता पुलिस के सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट की नियुक्ति परीक्षा देने पहुंचे एक फर्जी परीक्षार्थी को नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम प्रणव विश्वास है। पुलिस के उसे टाकी बॉयज स्कूल के परीक्षा केन्द्र से पकड़ा है। अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नदिया के बगुला का रहनेवाला प्रणव विश्वास मंगलवार को जब परीक्षा केन्द्र में पहुचा तो उसे देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ। उसके एडमिट कार्ड की जांच करने पर पता चला कि उसमें तस्वीर किसी दूसरे व्यक्ति की है और एडमिट कार्ड में उसका नाम शमीम मंडल लिखा हुआ था। संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपराध स्वीकार कर लिया। अभियुक्त ने बताया कि 2.50 लाख रुपये के एवज में वह शमीम मंडल के बदले परीक्षा देने पहुंचा था। वह पेशे से ट्यूशन टीचर है। गरीबी के कारण उसने यह कदम उठाया था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।