कोलकाता : शहर में आम राहगीरों की सुविधा और ट्रैफिक को सुचारू बनाने के उद्देश्य से कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाकर एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सियालदह स्टेशन तक फैले सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराया। गौरतलब है कि सियालदह फूटओवरब्रिज के नीचे, सियालदह कोर्ट के सामने और मुख्य मार्ग पर लंबे समय से हॉकरों फुटपाथ और ब्लैकटॉप अतिक्रमण कर कपड़े, सब्जी व अन्य सामान की दुकानें लगा रहे थे। ऑफिस आवागमन के समय इन अतिक्रमणों के कारण आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
योगायोग भवन के समक्ष भी चला अभियान
इसके साथ ही केएमसी और बहूबाजार थाना की संयुक्त टीम ने सेंट्रल एवेन्यू स्थित योगायोग भवन के सामने फुटपाथ पर बने लगभग 40 अवैध झोपड़ियों को हटाया। इसके अतिरिक्त प्राची सिनेमा से कोलो मार्केट के बीच करीब 20 अवैध हॉकरों और को भी हटा दिया गया। केएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को योगायोग भवन के सामने अवैध रूप से रह रहे लोगों को जगह छोड़ने की अंतिम चेतावनी दी गई थी। अधिकांश लोगों ने गुरुवार तक झोपड़ियां हटा लीं थी। बहूबाजार थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन अवैध संरचनाओं से फुटपाथ पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता था, जिससे राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता था जो काफी खतरनाक था।
रेलवे प्रशासन की मांग पर हुई कार्रवाई
सियालदह रेलवे प्रशासन की ओर से लंबे समय से इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की जा रही थी। गुरुवार को केएमसी और मोचीपाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर हॉकरों को हटाया और रास्ता खाली कराया। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब शहर में इस तरह की सख्त कार्रवाई की गई है। हाल ही में प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित लार्ड्स बेकरी मोड़, हाजी मोहम्मद मोसिन स्क्वायर, मुस्लिम इंस्टिट्यूट, अलीया यूनिवर्सिटी के सामने और रफी अहमद किदवई रोड पर भी अवैध अतिक्रमण हटाए गए थे। इसके अलावा न्यू मार्केट इलाके में भी नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। केएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फुटपाथों को कब्जा मुक्त करने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आम नागरिकों को सुगमता से आवागमन की सुविधा मिल सके।