कोलकाता सिटी

मोचीपाड़ा में वृद्धा की हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ!

तौलिया से गला घोंटकर की गयी थी वृद्धा की हत्या

कोलकाता : क्या पेंशन के रुपये लूटने के लिए मोचीपाड़ा में वृद्ध महिला की हत्या की गई? मध्य कोलकाता के सर्पेन्टाइन लेन में बुधवार रात वृद्ध महिला नमिता पाल की हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि उसी दिन सुबह में ही उनकी हत्या कर दी गई थी। ऐसे में पुलिस का मानना है कि हत्यारा वृद्ध महिला से काफी परिचित है। इसी वजह से उसने उसे सुबह घर में घुसने दिया। हालांकि, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्यारा किसी और दिशा से घर में घुसा था या नहीं। वृद्ध महिला अपने घर के बीच में गर्दन में तौलिया लपेटे हुए पड़ी मिली थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने शुरू में पुलिस को बताया कि वृद्ध महिला की गर्दन में तौलिया लपेट कर गला घोंटकर हत्या की गई है। गला घोंटने के दौरान वह फर्श पर गिर गई। नतीजतन, उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी। खून भी निकला। बुधवार को सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे के बीच उसकी हत्या कर दी गई। सर्पेन्टाइन लेन के सीसीटीवी की फुटेज में कम से कम एक की तस्वीर कैद हुई है। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।

घटना के बाद से गायब है वृद्धा की सोने की चूड़ियां

वृद्धा से सोने की चूड़ियां तो चोरी हो गईं, लेकिन गले में सोने की चेन थी। घर में भी तोड़फोड़ की गई। इसलिए पुलिस का मानना है कि वृद्धा महीने की शुरुआत में पेंशन के रुपये घर लेकर आती थी। हमलावर उन्हीं पैसों को चुराने आया था। उसने 'सॉफ्ट टारगेट' वृद्धा को मार डाला। नमिता पाल दो मंजिला मकान में अकेली रहती थी। 2013 में उसके पति की मौत हो गई। दो बेटों की भी कुछ सालों के अंदर हार्ट अटैक से मौत हो गई। वृद्धा को पति की पेंशन से करीब 25 हजार रुपये मिलता था। वह पहली मंजिल पर रहती थी। दूसरी मंजिल पर दो लड़कों के कमरे बंद थे। पति और बेटों की यादों को भुलाने और खुद का खर्च चलाने के लिए वृद्धा ने घर का काफी फर्नीचर फेरीवालों को बुलाकर बेच दिया। लेकिन ज्यादातर समय वह खिड़की से ही सभी से बात करती थी। हत्यारे ने वृद्धा को सुबह-सुबह वहां बुलाया और वृद्धा ने जिस तरह से दरवाजा खोला, उससे पुलिस को यकीन हो गया कि हत्यारा उसे जानता है और उसके घर आया था। हत्यारे को यह भी पता था कि वह महीने की शुरुआत में पैसे लेकर आई थी और घर में रखी थी। इसलिए पुलिस का मानना है कि वह पेंशन के पैसे लूटने आया था। भागते समय उसने वृद्धा के घर का दरवाजा बंद कर दिया और चला गया। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे वृद्धा के एक पड़ोसी ने दरवाजा बंद देखा तो सोचा कि वह कहीं बाहर गई होगी लेकिन जब उसने शाम 5:30 बजे दरवाजा बंद देखा तो उसे शक हुआ। उसने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वृद्धा का शव सीढ़ियों के पास बालकनी में पड़ा था। पुलिस ने बताया कि हत्यारे की तलाश की जा रही है।


SCROLL FOR NEXT