कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पाटुली इलाके में रहने वाला एक वृद्ध दंपति साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर अपनी लगभग सारी जमा-पूंजी गंवा बैठा। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जालसाजों ने दंपति को डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी और डर का फायदा उठाकर उनसे करीब 2 करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपये ऐंठ लिये। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना 6 जून से 17 जून के बीच की है। पाटुली थाना इलाके में रहने वाले एक वृद्ध के मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उसने वृद्ध को बताया कि उनके नाम पर एक पार्सल आया है जिसमें ड्रग्स पाए गए हैं और इसी बहाने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। आरोप है कि वृद्ध ने अभियुक्तों के कहे अनुसार, अपने दो सरकारी बैंकों के चार खातों से अलग-अलग चरणों में कई खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब अभियुक्तों ने और रुपयों की मांग की, तब दंपति को शक हुआ और उन्होंने पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी। पाटुली थाना की पुलिस ने दो मोबाइल नंबरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।