कोलकाता सिटी

कोयला तस्करी मामले में ईडी ने सात लोगों को समन जारी किया

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में कम से कम सात लोगों को समन जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को धन के लेन-देन की कड़ी (मनी ट्रेल) को समझने और यह पता लगाने के लिए बुलाया गया है कि कोयला तस्करी से प्राप्त धन को कहां और कैसे भेजा गया।

उन्होंने कहा, “ये समन पहले की पूछताछ के दौरान सामने आए नए सुरागों के आधार पर जारी किए गए हैं।”

ईडी अधिकारी ने कहा, “हमारा ध्यान अवैध धन के प्रवाह की पहचान करने और यह जांचने पर है कि इसमें किसी प्रभावशाली व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।”

केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में कई कोयला कारोबारियों से पूछताछ की थी, जिनके दौरान इन लोगों के नाम सामने आए।

यह घटनाक्रम आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के कोलकाता स्थित आवास और साल्ट लेक कार्यालय पर ईडी द्वारा की गई तलाशी के तुरंत बाद सामने आया है।

अधिकारी ने बताया कि ईडी ने कोलकाता और झारखंड से जुड़े कोयला तस्करी मामलों पर अपनी जांच तेज कर दी है।

अब तक इस मामले में कुल 15 लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, “जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

SCROLL FOR NEXT