विधाननगर : निवेश के नाम पर सॉल्ट लेक में एक महिला डॉक्टर से 21.3 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक सीएफ ब्लॉक की निवासी 48 वर्षीय महिला डॉक्टर को फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए विदेशी ट्रेडिंग वेबसाइट का प्रतिनिधि बता कर निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। चैतन्य अल्फा सर्कल 63 नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। ग्रुप में खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले लोगों ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड कर आईपीओ में निवेश के लिए प्रेरित किया। ऐप पर लोकप्रिय प्लेटफॉर्म की कथित ब्रांडिंग थी। आरोप है कि प्रलोभन में आकर महिला ने करीब 14.5 लाख रुपये ऐप पर दिए गए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दिये।
आरोप है कि 9 सितंबर को क्वांटा पल्स प्राइवेट लिमिटेड, यूके के नाम से कॉल आया, जिसने अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग के लिए महिला को 6.8 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इस बाबत उन्हें फर्जी पुष्टिकरण ईमेल भी प्राप्त हुए। इसके बाद गत 1 अक्टूबर को अभियुक्तों ने महिला के 46 लाख रुपये के मुनाफे का दावा कर उन्हें 4.7 लाख रुपये फॉरेक्स चार्जेस के नाम पर भुगतान करने को कहा। हालांकि, इन रुपयों के निवेश के बाद भी महिला को कोई पैसे प्राप्त नहीं हुए। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने घटना की शिकायत थाना में दर्ज करायी। बिधाननगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।