कोलकाता : महानगर के प्रसिद्ध बड़ाबाजार इलाके की कलाकार स्ट्रीट पर हर साल की तरह इस बार भी दिवाली बाजार सज गया है। शुक्रवार देर रात से ही बाजार की रौनक शुरू हो गई और इसके चलते रात 11 बजे के बाद कलाकार स्ट्रीट पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया। यह दिवाली बाजार सोमवार रात तक जारी रहेगा।
बाजार में खरीददारी के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कलाकार स्ट्रीट पर करीब 500 अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं। इन दुकानों में सजावटी सामान, दीये, उपहार, मिठाइयां और अन्य त्योहार से जुड़े सामान बिक रहे हैं।
कलाकार स्ट्रीट बंद होने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। उत्तर कोलकाता से हावड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को सेंट्रल एवेन्यू और एम. जी. रोड की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि यातायात सुचारू बना रहे। खासतौर पर एमजी रोड जैसे व्यस्त मार्गों पर जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।
बाजार में भीड़ को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पोस्ता और बड़ाबाजार थानों के अलावा डीडी के अधिकारी भी बाजार क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। साथ ही, वाहनों की पार्किंग पर नजर रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है।
धनतेरस पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था
शनिवार को धनतेरस के मौके पर पुलिस की ओर से विशेष निगरानी रखी जाएगी। बड़ाबाजार, बहूबाजार सहित विभिन्न बाजार क्षेत्रों में देर रात तक पुलिस गश्त करती रहेगी। कई इलाकों में पुलिस पिकेट भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
बड़ाबाजार की गलियों में भी सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। कोलकाता और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए आ रहे हैं, ऐसे में प्रशासन सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है।