कोलकाता : नए साल पर बाबा भूतनाथ की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अरघा के माध्यम से जल चढ़ाने की व्यवस्था रही। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर तक बैरीकेट की व्यवस्था की गई थी ताकि श्रद्धालु क़तारों में लग कर अच्छी तरह से बाबा के दर्शन कर पाये। नए साल के मंगलमय होने की कामना के साथ श्रद्धालु भक्त जन देर रात तक भी दर्शन के लिए आते रहे। मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश जी ठाकुर के सान्निध्य में पूजा अर्चना, मंगला आरती सहित विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ बाबा के दर्शन किए और खुद तथा परिवार की ख़ुशहाली की कामना की।पुजारी गणेश जी ठाकुर ने बताया कि हर साल ही मंदिर में नए साल पर उमड़ने वाली भक्तों की अपार भीड़ के चलते ही 31 दिसम्बर को भूतनाथ धाम का वार्षिकोत्सव पिछले चार सालों से 25 दिसम्बर को ही किया जा रहा ताकि किसी भी तरह से व्यवस्था प्रभावित ना हो। पुलिस प्रशासन सहित मंदिर के स्वयंसेवक भी व्यवस्था बनाये रखने के लिये लगातार जुटे रहे।