प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बुधवार की सुबह एक बार फिर मेट्रो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जब दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सिग्नल में तकनीकी खराबी आ गई। इस खराबी के कारण ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए पूरी तरह बाधित हो गई। सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वाले यात्रियों को इस अचानक आई रुकावट से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में तकनीकी समस्या सामने आई। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रशासन ने तुरंत दक्षिणेश्वर से बरानगर तक अप और डाउन दोनों लाइनों पर मेट्रो सेवा रोक दी। इसके चलते प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल सकीं।
हालांकि, इस दौरान बरानगर से शहीद खुदीराम तक मेट्रो सेवा सामान्य रूप से जारी रही, जिससे उस हिस्से के यात्रियों को कुछ राहत मिली। मेट्रो की तकनीकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सिग्नल की खराबी को ठीक करने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 8:45 बजे पूरे रूट पर मेट्रो सेवा को फिर से सामान्य कर दिया गया।
सुबह के व्यस्त समय में सेवा बाधित होने के कारण कई यात्रियों को ऑफिस, स्कूल और अन्य जरूरी कामों के लिए देर हो गई। कुछ यात्रियों ने बस, ऑटो और टैक्सी जैसे वैकल्पिक साधनों का सहारा लिया, जबकि कई लोग प्लेटफॉर्म पर ही मेट्रो सेवा बहाल होने का इंतजार करते नजर आए।
यात्रियों ने बार-बार हो रही तकनीकी दिक्कतों पर नाराजगी जताई और मेट्रो प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए नियमित जांच और रखरखाव किया जा रहा है।