कोलकाता सिटी

जीएसटी की ओर से साइक्लोथॉन आयोजित

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता में 8वें जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में 'फिट इंडिया' मुहिम के तहत साइक्लोथॉन आयोजित हुआ। सीजीएसटी कोलकाता जोन के मुख्य आयुक्त श्रवण कुमार ने सुबह 6.30 बजे सॉल्टलेक के स्पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) से करुणामयी तक 5 किमी की साइक्लोथॉन का उद्घाटन किया। इस साइक्लोथॉन में 350 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से था। प्रतिभागियों ने साइकिल चलाकर स्वस्थ जीवन और जीएसटी की सफलता का संदेश दिया।

SCROLL FOR NEXT