रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
डायमंड हार्बर : लालच के कारण कारण लोग तेजी से साइबर ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं। यह बात डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिशप सरकार ने कही। वे डायमंड हार्बर पुलिस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम गुम हुए मोबाइल फोन वापस लेने आये लोगों के लिए आयोजित किया गया था। एसपी ने कहा कि डायमंड हार्बर क्षेत्र में हाल के दिनों में साइबर ठगी के कई मामले सामने आये हैं। इनमें अधिकांश लोग शर्म, डर या अधिक लाभ के लालच में आकर ठगी का शिकार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई लोग अपनी मेहनत की कमाई इन ठगी के मामलों में गंवा चुके हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बातचीत न करें। साथ ही, अधिक लाभ के लालच में किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से बचें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की “डिजिटल अरेस्ट” की कोई कानूनी व्यवस्था नहीं होती। ऐसे फोन कॉल या ऑनलाइन धमकियों से डरने के बजाय सतर्क रहना चाहिए। एसपी ने कहा कि किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को शारीरिक रूप से गिरफ्तारी करनी होती है, डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होती। इसी बहाने कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर एसपी ने भरोसा दिलाया कि ऐसे फोन पुलिस द्वारा ढूंढ़े जा सकते हैं। हालांकि, यदि मोबाइल पूरी तरह नष्ट हो गया हो तो उसे वापस पाने की संभावना कम रहती है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने लोगों से अपील की कि साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी समस्या की स्थिति में नजदीकी थाने से तत्काल संपर्क करें और सतर्कता बरतें। लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।