विधाननगर: आईपीओ निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को विधाननगर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला विधाननगर साइबर क्राइम थाना इलाके का है। पुलिस ने आरोपी पप्पू विश्वास (29 वर्ष) को नदिया के कृष्णगंज से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 चेकबुक, एक मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, गत 23 अक्टूबर 2024 को सुबर्णा मुखर्जी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे वाट्सऐप पर मैसेज भेजकर आईपीओ निवेश का आकर्षक ऑफर दिया गया था। जालसाजों ने एक कंपनी के आईपीओ में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया था। सुबर्णा मुखर्जी ने जालसाजों की बातों में आकर 20 लाख रुपये निवेश कर दिए। हालांकि, निवेश के कई दिनों बाद जब उसे कोई लाभ नहीं मिला, तब उसे यह बात समझ में आई कि वह ठगी का शिकार हो गई है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि ठगी की गई रकम में से कई लाख रुपये आरोपी पप्पू विश्वास के बैंक खाते में जमा हुए थे। इस तथ्य के आधार पर पुलिस ने पप्पू विश्वास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस ने आरोपी के अन्य अपराधों की भी जानकारी जुटाई है। फिलहाल, पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि आईपीओ या किसी भी निवेश के नाम पर किसी भी संदिग्ध ऑफर को स्वीकार करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को ऐसे जालसाजों से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए और निवेश के मामलों में केवल विश्वसनीय और आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करना चाहिए। यह मामला साइबर ठगी की एक गंभीर घटना है, जो ऑनलाइन निवेश की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ बढ़ती धोखाधड़ी की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है।
पुलिस जनता से अपील कर रही है कि वे ऐसी धोखाधड़ी के मामलों में तुरंत साइबर क्राइम थाने या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके और अन्य लोगों को इस प्रकार की ठगी से बचाया जा सके।