कोलकाता सिटी

29 जनवरी से कोलकाता में क्राफ्ट कलेक्टिव, देशभर के कारीगर होंगे शामिल

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भारत के शिल्प पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से क्राफ्ट कलेक्टिव ने मंगलवार को अपने उद्घाटन मंच की घोषणा की, जो 29 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। यह घोषणा कोलकाता के प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस मीट में की गई।

इस मौके पर रेड स्ट्रैटेजी पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर शुभ्रदीप दास, रेड बारी की फाउंडर अवंतिका जालान व कारु के क्रिएटिव हेड और फाउंडर ईशान पटनायक मुख्य रूप से मौजूद थे। फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर्स (एफएमसी) द्वारा कारू, रेड स्ट्रेटेजी पार्टनर्स और द रेड बारी, कोलकाता के साथ साझेदारी में आयोजित और सिस्को द्वारा इंडिया कैश ग्रांट प्रोग्राम के तहत समर्थित, क्राफ्ट कलेक्टिव पारंपरिक शिल्प समूहों और समकालीन वैश्विक बाजारों के बीच की खाई को पाटने के लिए कारीगरों, डिजाइनरों, संस्थानों, खरीदारों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को एक साथ लाता है।

चार दिवसीय यह कार्यक्रम कई स्तरों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदर्शनियां, संवाद सत्र, मास्टरक्लास और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं। असम, ओडिशा और मध्य प्रदेश जैसे भारत भर के कारीगर समूह इसमें भाग लेंगे। कोलकाता को लॉन्च शहर के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि यह वस्त्र, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के केंद्र के रूप में ऐतिहासिक भूमिका निभाता रहा है।

SCROLL FOR NEXT