कोलकाता : आपके नाम का एक कूरियर है। बड़ा पैकेट है इसलिए गेट खोलना होगा । सुबह 7 बजे चमकदार कागज़ के रैपर में लिपटा डिब्बा देखकर फ्लैट के निवासी थोड़े खुश हुए। लेकिन उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि यह एक 'छद्मवेशी चोर' का जाल था। चोर कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर इस तरह घर में घुसा और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पूर्वी कोलकाता के तिलजला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तिलजला पुलिस स्टेशन ने मंगलवार को संदीप दास नाम के 'छद्मवेशी चोर' को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हाल ही में, संदीप सुबह करीब 6:30 बजे तिलजला के चौबागा इलाके में एक घर में आया। उसने खुद को एक मशहूर कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और डिब्बा लेकर घर में घुस गया। जिस फ्लैट में वह डिब्बा पहुँचाने गया था, उसके बगल वाला फ्लैट खाली था। उसने इस मौके का फायदा उठाकर रेकी की और घर में छिप गया। पुलिस ने बताया कि बाद में उन्होंने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर आभूषण चुरा लिए, लेकिन कूरियर का डिब्बा वास्तव में एक खाली जूते का डिब्बा था। घटना के बाद पीड़ित फ्लैट के मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया।