कोलकाता सिटी

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक और गिरफ्तार

हेस्टिंग्स थाना इलाके की घटना

कोलकाता : सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना हेस्टिंग्स थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम अभिषेक राय है। इससे पहले पुलिस ने शहजादा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के दौरान ही पुलिस को अभिषेक बारे में पता चला था। आरोप है कि अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर सेना में नियुक्ति की बात कही थी। इसके बाद बिहार के एक युवक को परीक्षा और मेडिकल जांच के लिए कोलकाता बुलाया गया। आरोप है कि जालसाजों ने पीड़ित युवक से लाखों रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिया था जो बाद में फर्जी निकला था। इसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में अभियुक्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।


SCROLL FOR NEXT