कोलकाता सिटी

स्वपन कामिला हत्याकांड में नया मोड़: शिकायतकर्ता को धमकी

सजल सरकार को बेल नहीं मिली

विधाननगर: साल्टलेक के स्वर्ण कारोबारी स्वपन कामिला हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। मामले के शिकायतकर्ता को अज्ञात नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और चेतावनी दी कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई, तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ेगी। धमकी भरा कॉल मिलने के तुरंत बाद शिकायतकर्ता ने बिधाननगर की खुफिया पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने नये सिरे से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिधाननगर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट यह पता लगाने में जुटा है कि यह फोन किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या धमकी देने वाले का संबंध सीधे हत्याकांड से है या यह किसी तरह का दबाव बनाने का प्रयास है।

इस बीच, स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व तृणमूल नेता सजल सरकार को बारासात कोर्ट से जमानत नहीं मिली। सजल सरकार को 13 नवंबर को इस हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। सरकारी वकील ने अदालत में दावा किया कि ब्लॉक अध्यक्ष की तीन अलग-अलग स्थानों पर मौजूदगी, किडनैपिंग, हत्या और शव निस्तारण से जुड़े वीडियो फुटेज मौजूद हैं। अभियोजन पक्ष ने यह भी कहा कि आरोपी एक राजनीतिक व्यक्ति हैं, इसलिए उनकी भूमिका गंभीर संदेह के दायरे में है।

सूत्रों के अनुसार, स्वपन कामिला की पत्नी को भी धमकियाँ मिल रही हैं। उन्हें बाल नोंचने तक की धमकी दी गई और चेतावनी दी गई कि वे बंगाल में प्रवेश न करें। बताया जा रहा है कि वह इस समय ओडिशा में छिपकर रह रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि धमकी और हिंसा के इस बढ़ते मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तारी या अन्य जांच संबंधी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस ने इसके राजनीतिक एवं व्यक्तिगत पहलुओं की पूरी तरह से पड़ताल करने का निर्णय लिया है।

SCROLL FOR NEXT