राम बालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लोक आस्था के महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के दिन सोमवार को गार्डनरीच के रामनगर के सूर्यनाम और बालू घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए हजारों व्रती और श्रद्धालु गंगा के दोनों घाट पर पहुंचे। गाजे-बाजे और पारंपरिक गीतों के बीच पूरा इलाका “छठ मइया के जयकारों” से गूंज उठा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। घाट परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर विशेष प्रबंध किए गए थे। घाट पर उपस्थित श्रद्धालु मनोहर लाल सिंह और सुरेश सिंह ने बताया कि गार्डनरीच छठ पूजा सेवा समिति पिछले कई वर्षों से समाज के सहयोग से इस घाट की व्यवस्था और छठव्तियों की सेवा जुटी रही है।
बेहतर व्यवस्था और चाक-चौबंद सुरक्षा
गार्डनरीच छठ पूजा सेवा समिति की ओर से घाट पर बेरीकेडिंग, साफ-सफाई और चार ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की व्यवस्था की गयी। इलाके में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष शिविर लगाया गया। वहीं, गार्डनरीच पुलिस की ओर से पूरे घाट क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी। पुलिसकर्मी सतर्कता बरतते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में जुटे रहे। कई पुलिस कर्मी माइकिंग करते हुए नजर आये।
तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने किया घाट का दौरा
दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पार्षद सत्येंद्र सिंह ने घाट पहुंचकर छठ व्रतियों से मुलाकात की और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। उन्होंने समिति द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की।
अन्य घाटों पर भी उमड़ी भीड़
गार्डनरीच के दोनों घाट के अलावा दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतल्ला, रवीन्द्रनगर, बजबज के बी.बी. ग्राइंड घाट, बालू घाट, ओरियंट घाट, सोनारपुर के सुभाषग्राम के भवनीपुर जगतबंधु आश्रम तालाब पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सुभाषग्राम मित्र परिषद के संरक्षक रमाशंकर प्रसाद को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बिरलापुर में भी छठ व्रतियों की भारी भीड़ रही। सभी घाटों पर श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। पूरे आयोजन के दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। पारंपरिक परिधान में सजे श्रद्धालुओं के साथ रामनगर घाट मानो ‘मिनी बिहार’ में तब्दील हो गया था।