कोलकाता सिटी

एमडी के कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर डॉक्टर से ठगी

नरेन्द्रपुर से 4 जालसाज हुए गिरफ्तार
विधाननगर : महानगर के एक डॉक्टर से एमडी के कोर्स में दाखिला दिलाने केनाम पर 4 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया। घटना विधाननगर साउथ थानांतर्गत सॉल्टलेक इलाके की है। अभियुक्तों के नाम प्रगत सिंह उर्फ सौरव, राजू मंडल, निलिमा मंडल और चांदनी साव बताये गये हैं। पुलिस ने चारों को गोपालनगर और नकेन्द्रपुर इलाके से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले सॉल्टलेक के रहनेवाले डॉ. शंख शुभ्र चौधरी ने शिकायत दर्ज करायी कि वर्ष 2023 में उन्होंने नीट पोस्ट ग्रैजुएट की परीक्षा दी थी। इसके बाद उनके पास देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से वाट्स ऐप मैसेज और कॉल एडमिशन के लिए आए थे। इनमें से एक मैसेज देखकर जब डॉक्टर ने उनसे संपर्क किया तो एडमिशन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने उसके पास से 4 लाख रुपये ठग लिए। घटना को लेकर डॉक्टर की तरफ से दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT