कोलकाता सिटी

कोलकाता में सिविक वॉलेंटियर पर दबंगई का आरोप

पांच के खिलाफ मामला दर्ज

कोलकाता : कोलकाता में एक बार फिर सिविक वॉलेंटियर की दबंगई का मामला सामने आया है। नेताजीनगर थाने में कोलकाता पुलिस के एक सिविक वॉलेंटियर सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। गुरुवार रात नाकतला इलाके में एक किराना दुकान में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाने, मारपीट करने और डराने-धमकाने के आरोप में छह जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों में विश्वजीत हलदर, विजय दास, रोहित हलदर, जय दास और अभिजीत दास के नाम शामिल हैं। विजय दास कोलकाता पुलिस का सिविक वॉलेंटियर है और साउथ सबअर्बन डिविजन में कार्यरत है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विजय शुरुआत में घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, लेकिन बाद में वह वहां पहुंचा और अन्य लोगों के साथ मिलकर उपद्रव में शामिल हो गया। आरोपों में मारपीट, जबरन बंधक बनाना, तोड़फोड़, अवैध घुसपैठ और गलत कार्य को बढ़ावा देना शामिल है।


SCROLL FOR NEXT