कोलकाता : चार्टर्ड अकाउंटेंट आदर्श लोसलकर को डेटिंग ऐप पर सिर्फ दो हजार रुपये में अंतरंग संबंध का लालच देकर कसबा इलाके में एक होटल के कमरे में बुलाया गया था जहां से उसकी लाश बरामद हुई। हत्या के आरोप में गिरफ्तार लिव इन जोड़ा कोमल साहा और ध्रुव मित्रा ने पुलिस को बताया कि संबंध बनाने के बाद आदर्श ने 2 हजार रुपये भी देने से मना कर दिया। इसके कारण कोमल और उसके बीच पहले विवाद हुआ और फिर ध्रुव ने कमरे में आकर उसकी हत्यी कर दी।
अभियुक्त युवती के मोबाइल से मिले चैट से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, पिछले गुरुवार को कोमल ने डेटिंग ऐप पर आदर्श से संपर्क किया और अंतरंगता के लिए दो हजार रुपये मांगे। आदर्श ने कस्बा के एक होटल में दो कमरे बुक किये। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कोमल और ध्रुव पहले एक कमरे में पहुंचे। दस मिनट बाद कोमल अकेले आदर्श के कमरे में गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आदर्श खुद बाहर निकला, चिप्स खरीदा और कमरे में लौटा। इसी बीच होटल स्टाफ ने आदर्श के ऑर्डर पर बीयर पहुंचाई।
आरोपितों का दावा है कि कोमल ने आदर्श को और शराब पिलाई। जब वह पूरी तरह नशे में धुत हो गया तो कोमल ने बगल के कमरे से ध्रुव को बुला लिया। दोनों ने पहले उसके जेब से डेढ़ हजार रुपये निकाले। नींद खुलते ही आदर्श ने विरोध किया। ध्रुव ने उसे मुक्का मारा और नाक तोड़ दी। जवाब में आदर्श ने लात मारी। दोनों ने पहले उसके पैर तौलिए से बांधे, फिर बेडशीट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। ध्रुव के हाथ पर आदर्श के नाखूनों के गहरे निशान मिले हैं।
हत्या के बाद दोनों ने बेडशीट हटा दी ताकि कोई सबूत न बचे। रात करीब 2:30 बजे वे कमरे से निकले, कोमल अपना बैग लेकर ध्रुव के साथ होटल से फरार हो गयी। शनिवार सुबह आदर्श का नग्न शव मिला। पुलिस का कहना है कि यह कपल डेटिंग ऐप के जरिए दूसरे राज्यों के कई लोगों को भी इसी तरह ठग चुका है। दोनों अपने बयान बार-बार बदल रहे हैं। कभी कहते हैं कि सिर्फ लूटना चाहते थे, कभी कहते हैं कि आदर्श ने गाली-गलौज की इसलिए जान ले ली। कस्बा थाने में उनसे अलग-अलग और आमने-सामने पूछताछ की जा रही है। घटना के पुनर्निर्माण (क्राइम सीन रीक्रिएशन) के लिए उन्हें होटल भी ले जाया गया।
आदर्श के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस अब दोनों के मोबाइल फोन, बैंक ट्रांजेक्शन और डेटिंग ऐप चैट रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि पहले के दूसरे शिकार भी सामने आ सकें।