कोलकाता सिटी

होटल में सीए की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

...इस बीच डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोलकर अंदर प्रवेेश करने पर युवक को कमरे के फर्श पर अचेत पड़ा हुआ पाया गया। उसकी नाक से खून निकल रहा था।

कोलकाता : कसबा थानांतर्गत राजडांगा इलाके में एक होटल के कमरे में सीए की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक का नाम आदर्श लोसाल्का (33) है। आदर्श का घर बीरभूम में दुबराजपुर म्युनिसिपैलिटी के वार्ड नंबर 13 के बाजारपाड़ा इलाके में था। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह हायर एजुकेशन के लिए कोलकाता चला आया। सीए बनने के बाद उसे कोलकाता की एक नामी कंपनी में नौकरी मिल गई। वह बांगुर एवेन्यू में एक किराये के घर में रहता था।

वह साल्ट लेक ऑफिस आता-जाता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर कसबा थाना के साथ ही होमी साइड विभाग के अधिकारी पहुंचे। शनिवार की शाम घटनास्थल पर ज्वाइंट सीपी क्राइम रूपेश कुमार भी पहुंचे। बाद में स्निफर डॉग की मदद से होटल में जांच की गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या हुई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

क्या है पूरा मामला

होटल सूत्रों के मुताबिक, एक कमरा ऑनलाइन बुक किया गया था। शुक्रवार को होटल में तीन लोग आये थे। इनमें एक महिला और दो पुरुष थे। महिला और एक पुरुष शुक्रवार की रात होटल से चले गये। बाद में शनिवार की दोपहर होटल के सफाई कर्मचारी जब सफाई के लिए पहुंचे तो कमरे को बंद पाया। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खोलने पर होटल कर्मियों ने सूचना पुलिस को दी।

इस बीच डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोलकर अंदर प्रवेेश करने पर युवक को कमरे के फर्श पर अचेत पड़ा हुआ पाया गया। उसकी नाक से खून निकल रहा था। खबर मिलने पर कसबा थाने की पुलिस होटल पहुंची। लालबाजार के होमीसाइड स्क्वाड और साइंटिफिक विंग्स पहुंचीं। डॉग स्क्वाड भी आया। जांच करने वालों ने सब कुछ चेक किया। उन्होंने होटल के कर्मचारियों से बात की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल के सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है। ऑनलाइन कमरा बुक करने के लिए इस्तेमाल किये गये कागज़ात की भी जांच की जा रही है। पुलिस का शुरुआती अंदाजा है कि महिला और एक दूसरे व्यक्ति ने युवक की हत्या की और भाग गये। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT