कोलकाता सिटी

गिरीश पार्क में परित्यक्त मकान का हिस्सा ढहा

कोलकाता : गिरीश पार्क थानांतर्गत शंभॣ चटर्जी स्ट्रीट में एक परित्यक्त मकान का हिस्सा ढह गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल का हिस्सा भर-भराकर ढह गया। मौके पर पहुंचे निगम कर्मियों ने मलबे को हटाया।

SCROLL FOR NEXT