कोलकाता : मोचीपाड़ा थानांतर्गत बी.बी. गांगुली स्ट्रीट स्थित मकान की बालकनी का हिस्सा ढह गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात से लगातार महानगर में तेज बारिश हो रही है। इस बीच शुक्रवार की सुबह 9 बजे बी.बी. गांगुली स्ट्रीट में तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा अचानक ढह गया। मौके पर पहुंचे निगम कर्मियों ने मलबे को हटाया।