कोलकाता सिटी

बागुईआटी में बीटेक छात्र की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

प्रेमिका से रिश्ता टूटने के बाद से परेशान था छात्र

विधाननगर : बागुईआटी थानांतर्गत वीआईपी रोड स्थित एक अपार्टमेेंट में रहस्यमयी परिस्थितियों में एक बी.टेक छात्र की मौत हो गयी। मृतक का नाम सौरव सुमन है। वह बिहार के भागलपुर का रहनेवाला था। वह अगरपाड़ा स्थित एक बी.टेक सेकेंड ईयर का छात्र था। वह लोकनाथ मंदिर के निकट एक अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रहता था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को, उसके दो जूनियर स्कूली दोस्त शिवम कुमार और सौम्य कुमार, जो भागलपुर के ही रहने वाले हैं और वर्तमान में बारासात में पढ़ रहे हैं, उससे मिलने आए थे। शुक्रवार को शाम 4 बजे के आसपास दोस्त बारासात में कॉलेज फेस्ट में शामिल होने के लिए निकले थे। रात करीब 8.45 बजे, सुमन ने कथित तौर पर अपने दोस्त शिवम को फोन किया और कहा, ‘कृपया जल्दी आ जाओ, मैं बीमार हूँ और इस समय मैं चार्नॉक अस्पताल के पास हूँ।’ इसके तुरंत बाद, चार्नॉक अस्पताल के सामने श्रीराम नगर क्लब टाउन के निवासियों ने सुमन को आंतरिक सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा देखा, जो संभवतः पास की एक इमारत की छत से गिरने के कारण घायल हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें पता चला है कि सुमन हाल ही में एक सहपाठी के साथ ब्रेकअप के कारण भावनात्मक संकट से जूझ रहा था। हमने यह पता लगाने के लिए एक अस्वाभाविक मौत का मामला शुरू किया है । हम इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रहे हैं और कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों से बात कर रहे हैं कि वह छत तक कैसे पहुँच पाया।’

SCROLL FOR NEXT