बीएसएफ के जवान जमीन में बनाए गये गोडाउन का पता लगाते हुए : सन्मार्ग
कोलकाता सिटी

नदिया सीमा पर बागान में छिपा गोडाउन बीएसएफ ने खोजा

भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नदिया के कृष्णगंज स्थित सीमाई इलाके में एक बागान की खुदाई के दौरान गोडाउन मिलने से सनसनी फैल गयी। खुदाई करते समय बीएसएफ के होश उड़ गए। बागान के अंदर खुदाई करते समय यह गोडाउन दिखा। जब इसके अंदर बीएसएफ के जवान गये तो हक्के-बक्के रह गये। वहां बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद हुआ। बीएसएफ को पहले से ही खबर थी कि इस बागान के अंदर कुछ गड़बड़ हैं। इस जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास अभियान चलाया और बागान के नीचे से तीन गोडाउन का पता लगा लिया।

सीमाई इलाके में तैनात बीएसएफ ​जवान

बीएसएफ ने किया बड़ा खुलासा

इनमें से हजारों बोतलें अवैध कफ सिरप बरामद हुईं। माना जा रहा है कि ये सिरप तस्करी करने के लिए बांगलादेश भेजी जानी थी। सीमा पर बढ़ी हुई निगरानी के कारण तस्करों को इन सिरपों को तस्करी के लिए भेजने का मौका नहीं मिल पाया, इसलिए उन्होंने इन्हें वहां पर छिपाकर दबा दिया था। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तस्करी के प्रयास कभी खत्म नहीं होते। चूंकि कुछ ही दिनों में गणतंत्र दिवस है, सीमा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और बीएसएफ ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

SCROLL FOR NEXT