कोलकाता : बुधवार को आईपीएल मैच के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के ईमेल आईडी पर एक अज्ञात मेल आईडी से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। ईमेल में दावा किया गया कि स्टेडियम में बम रखा गया है। इसके बाद किसी प्रकार का जोखिम न लेते हुए तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम और आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। यह धमकी ऐसे समय में आयी जब मंगलवार को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह आईपीएल का पहला मैच था, जिसमें राष्ट्रगान बजाकर भारतीय सेना को सम्मान दिया गया। सूत्रों के अनुसार, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। यहां 14 मई को एक अन्य आईपीएल मुकाबला होना है।